घरेलू और वैदिक उपाय

  • • प्रतिदिन प्रातः काल उठ कर स्नान करने के पश्चात उपर 7 पीपल के वृक्ष पर एक लोटा शुद्ध जल साथ ही साथ कुमकुम और चावल चढ़ाएं यश और दीर्घायु दोनों प्राप्त होते हैं
  • • प्रत्येक मंगलवार को या फिर शनिवार को श्री बजरंगबली के मंदिर जाएं यदि दक्षिण मुखी बजरंगबली का मंदिर हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा, अपने हाथों में एक पत्थर रखकर अपने मन में अपनी सारी समस्याएं बोलते हुए उस पत्थर को श्री बजरंगबली के चरणो में रखें अवश्य आपकी मनोकामना पूर्ण होगी
  • • यदि आप परिवारिक आर्थिक नौकरी या व्यापार से संबंधित या किसी भी समस्या से परेशान है तो आप अपनी समस्याओं को श्री विष्णु-मां लक्ष्मी सहीत प्रतिमा के समक्ष कुमकुम कच्चा चावल पान का पत्ता यथाशक्ति प्रसाद चढ़ाएं और अपनी समस्याएं सच्चे मन से मन ही मन बोलिए अवश्य ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी
  • • प्रतिदिन सुबह और शाम घर में कपूर अवश्य जलाएं नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव नहीं पड़ता है और वास्तु दोष के लिए भी अच्छा होता है
  • • छाया दान:- शनिवार को एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल और एक सिक्का डालकर उसमें अपनी परछाई देखें फिर उस तेल को किसी जरूरतमंद लोग को दान कर दे या किसी शनि मंदिर में कटोरी सहित रख कर आ जाए|

For Quick appointment

Leave a message

ज्योतिषाचार्य से पूछे:-